लातेहार सदर प्रखंड के पांडेपुर पंचायत ग्राम बुचीदाढ़ी के तापा पहाड़ के समीप शनिवार को ठनका गिरने से एक भैंस की मौत एक भैंस घायल हो गया। दोपहर तीन बजे अचानक आई तेज आंधी व बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ बिजली कड़क उठी। इसी के साथ ठनका महुआ के पेड़ पर गिरा। जिसकी चपेट में आकर भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।