बिजुआ के दिव्यांगों को 30 किमी दूर बुलाने पर तहसील अध्यक्ष नाराज 17 दिसंबर को सहायक उपकरण होंगे वितरण , गोला स्थित कुम्भी ब्लॉक में 17 दिसंबर को दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में कुल 287 उपकरणों का वितरण होना है, जिसमें से 40 उपकरण गोला के विकास खंड परिसर में बांटे जाएंगे। इन सहायक उपकरणों के वितरण के लिए पूर्व