नानपारा: नौबस्ता निवासी दिव्यांग ने शासन से ट्राई साइकिल की मांग की, नहीं मिली ट्राई साइकिल
नवाबगंज के नौबस्ता निवासी पोंगली शारीरिक रूप से दिव्यांग है उसने बताया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कई बार दफ्तरों के चक्कर लगाए आवेदन भी किया लेकिन सुनवाई नहीं हुई है उसने बताया और बेरोजगार है पैदल चलने में काफी कठिनाई होती है मामले का संज्ञान एडियो पंचायत नवाबगंज विकास अवस्थी ने लिया बताया प्रार्थना पत्र मिलेगा तो पत्र को लाभार्थी को लाभ मिलेगा