धोरैया: सैनचक और महिला बिशनपुर पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन, 624 आवेदन प्राप्त हुए
Dhuraiya, Banka | Sep 17, 2025 राजस्व महाअभियान के तहत बुधवार को दिन के करीब 11 बजे से सैनचक तथा महिला बिशनपुर पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ग्रामीणों की भूमि संबंधी समस्याओं का आवेदन लिया गया. सीओ श्रीनिवास सिंह ने बताया कि सैनचक पंचायत में आयोजित शिविर में कुल 381 आवेदन प्राप्त हुए जबकि महिला बिशनपुर पंचायत में कुल 243 आवेदन प्राप्त हुए.