गोंडा: समन तामील करने पहुंचे दीवान और सिपाही की पिटाई, दो आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा
Gonda, Gonda | Nov 27, 2025 गोण्डा के महराजगंज चौकी क्षेत्र मे समन तामील करने पहुंचे दीवान और साथ गए सिपाही की शशि गौतम व उसके भाई राजन गौतम ने पिटाई कर दी। मामला राजन द्वारा दहेज विवाद के चलते तय शादी से इनकार करने पर दर्ज मुकदमे से जुड़ा है, जिसके संबंध मे दोनो भाइयो के नाम समन जारी हुआ था। गुरुवार 10 बजे SHO ने बताया सरकारी कार्य मे बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है