रीवा में करीब 50 वर्षों से फंसे हरिजन आदिवासी समाज के लोगों ने प्रशासन से मिले बेदखली के आदेश के बाद आज कलेक्टेट कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला उमरी गांव का है। जहां सरकारी भूमि पर करीब 50 सालों से बसे हरिजन आदिवासी समाज के लोगों को बेदखली का आदेश दिया गया है। इसके अलावा यह मामला देवतलाब विधानसभा के विधायक द्वारा विधानसभा में भी उठाया जाचुका।