परबत्ता: प्रखंड के विभिन्न गांवों में हर्षोल्लास के साथ नवविवाहित महिलाएं मना रही हरितालिका तीज
अखंड सौभाग्य का प्रतिक हरतालिका तीज के पूजन में शुक्रवार को महिलाएं जुटी रही, जहां निर्जला उपवास में रहकर महिलाओं ने शिव पार्वती का पूरी निष्ठा के साथ पूजन किया। सुहागिन महिलाएं पतियों के सुख- सौभाग्य निरोग्यता के लिए निर्जला उपवास कर माता गौरी की पूजा श्रद्धा भक्ति के साथ किया गया।