मितौली: कलुआमोती व चुराईपुरवा की सहकारी समिति में सहयोगी पद की भर्ती में एआर के फर्जी हस्ताक्षर का मामला कोर्ट पहुंचा
आज सोमवार दिनांक 24 नवंबर 2025 को 12:00 बजे एआर कोऑपरेटिव रजनी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कलुआ मोती व चुराई पुरवा की सहकारी समिति में सहयोगी पद की भर्ती का मामला पहुंच कोर्ट जिसमें एआर के फर्जी हस्ताक्षर से की गई नियुक्ति ऐडीओ सहकारिता की भूमिका लग रही संदिग्ध वही हाई कोर्ट ने जिला प्रशासन कमेटी से मांगा जवाब , वहीं प्रशासन में मचा हड़कंप ।