रैपुरा: गुदरी घाटी में फिल्मी स्टाइल में ऑपरेशन, पन्ना पुलिस ने पकड़ा तिरपाल गैंग, रात में वारदात, दिन में खुला राज
Raipura, Panna | Sep 16, 2025 रैपुरा थाना क्षेत्र की गुदरी घाटी में आरोपियों द्वारा ट्रकों की तिरपाल काटकर चोरी करने संबंधी तीन फरियादियों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।जिस संबंध में 1 आरोपी को गिरफ्तार कर आज मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे माननीय न्यायालय पेश किया गया।जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।आरोपी के कब्जे से कुल मशरूका 12 लाख 40 हजार रुपए का जप्त किया गया है।