नामकुम थाना क्षेत्र स्थित सामलोंग चौक से शनिवार की रात करीब दस बजे स्थानीय लोगों ने एक बाइक चोर को पकड़ा है। बाइक चोर को पकड़ कर स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। बता दें कि हाल के दिनों में रांची और आस पास के इलाकों में बाइक चोरी की घटना काफी बढ़ गई है।