नैनपुर: ग्राम अतरिया के पास दो कारों की हुई आमने-सामने टक्कर, चार लोग घायल
Nainpur, Mandla | Oct 23, 2025 नैनपुर बालाघाट सड़क मार्ग पर नैनपुर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम अतरिया के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई घटना गुरुवार शाम 5:00 बजे करीब की है जिसमें चार लोग घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सिविल अस्पताल नैनपुर भेजा गया एवं नैनपुर पुलिस को सूचना दी गई एक कर में फैमिली जो की मंडला से बालाघाट जा रही थी एवं दूसरी कर अटरिया से नैनपुर आ रही थी।