बांसडीह तहसील अंतर्गत मैरिटार ग्राम सभा स्थित चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल से पानी छोड़ने को लेकर शुक्रवार के दिन पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल पानी छोड़ने की मांग की है ।ताकि खेतों की सिंचाई हो सके। किसानों ने बताया कि खेतों में गेहूं की बुवाई तो कर दी गई है लेकिन समय से पानी छोड़ दिया जाता तो सिंचाई आसानी से हो जाती।