बगोदर: दोंदलो में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो स्थित बसवा तालाब मे नहाने के दौरान डूबने से सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम तेजो महतो है।वही सुचना मिलने बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह,मुखिया तुलसी महतो घटनास्थल पर पहुचें। वही पुलिस मृतक के शव को जब्त कर बगोदर में पोस्टमार्टम कराकर सोमवार की शाम साढे पांच बजे उनके परिजनो को सौंप दी।