थाना अमरिया क्षेत्र में एक लड़की को बहला- फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को माधौपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों की पहचान राहुल महतो, लाल बाबू के रूप में हुई है। वह बिहार के जिला पश्चिमी चंपारण का रहने वाले है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज हुआ था जांच के दौरान पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है।