संडीला: संडीला क्षेत्र में सांक फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर मिला एक अज्ञात शव और उमरताली स्टेशन के पास मिला दूसरा अज्ञात शव
Sandila, Hardoi | May 24, 2025 संडीला क्षेत्र में लखनऊ-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर दो अलग-अलग स्थानों पर युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक शव सांक फाटक के पास मिला, जिसकी मौत ट्रेन से कटकर हुई बताई जा रही है, जबकि दूसरा शव उमरताली स्टेशन के पास पाया गया, जहां युवक के ट्रेन से गिरने की आशंका जताई जा रही है।