पैलानी: खप्टिहा कला गांव में एक घर से चोरों ने नगदी और जेवर चुराए, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
Pailani, Banda | Sep 17, 2025 बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत खप्टिहा कला गांव में एक घर में चोरों नें चोरी कर ली है। जिसमें चोरों नें नगदी और जेवर चुराकर मौके से फरार हो गएं हैं। पिड़ित ने संबंधित पुलिस से शिकायत कर प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस नें घटना स्थल की जांच पड़ताल की है।