जौरा: जौरा शहर में पीएचई विभाग का पाइपलाइन बिछाने का कार्य 2 वर्ष में भी अपूर्ण, लोग परेशान
Joura, Morena | Nov 23, 2025 जौरा शहर में पीएच ई विभाग का पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य 2 वर्ष में भी नहीं हुआ पूर्ण लोग हो रहे हैं परेशान। जानकारी के अनुसार बता दें कि आज दिनांक 23 नवंबर 2025 को करीबन 2:00 बजे पगारा रोड पर स्थानी लोगों ने बताया कि यहां पर गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है और इसकी वजह से यहां वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है धूल मिट्टी लोगों के घरों में घुस रही है।