ग्यारसपुर जनपद की ग्राम पंचायत बंडवा में बुधवार दोपहर 2 बजे किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। किसानों का आरोप है कि उन्हें बीते दो दिनों से सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिल रही है, जिससे फसलें प्रभावित हो रही हैं। समय पर बिजली आपूर्ति न होने के कारण किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं और उनकी परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं।