रोह: रोह बाजार के वीर कुआं के पास अपनी बहन की शादी समारोह में भाई के साथ अज्ञात बदमाशों ने की मारपीट
Roh, Nawada | May 11, 2025 रोह बाजार के वीर कुआं के पास अपनी बहन की शादी समारोह में पहुंचे एक युवक के साथ मारपीट किया गया है। जख्मी युवक की पहचान सतीश कुमार के रूप में किया गया है। जख्मी हालत में जाकर इलाज करवाएं है बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया है या जानकारी 9:00 बजे प्राप्त हुआ है रविवार को