बिजयनगर में स्थित वार्ड नं 23 में नृसिंह द्वारा रोड पर मंगलवार को नाले में गिरे गौवंश को गौ सेवकों की टीम ने मंगलवार शाम 4 बजे JCB मशीन से रेसक्यू कर बाहर सुरक्षित बाहर निकाला।और उसे गौशाला में पहुंचाया गया है।वार्ड नंबर 23 के लोगों ने गौवंश के नाले में गिरने की सूचना गौ सेवकों को दी।जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची, JCB मशीन की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला।