रविवार दोपहर नेशनल हाईवे-43 पर कदमटोला के समीप गोडारू नदी के पास एक तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मृतक की पहचान राकेश सिंह, निवासी अमलाई के रूप में हुई है। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, कृष्णा पाल सिंह, निवासी प्यारी गांव गंभीर रूप से घायल हो गए ।