मुरैना नगर: मुरैना GRP पुलिस ने ट्रेन व प्लेटफॉर्म पर मोबाइल-पर्स चोरी करने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तार, नगदी व मोबाइल बरामद
मुरैना जीआरपी पुलिस ने ट्रेन और प्लेटफार्म पर यात्रियों के मोबाइल व पर्स चोरी करने वाले शातिर बदमाश निजाम खान निवासी इस्लामपुरा मुरैना को गिरफ्तार किया।आरोपी को मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दबोचा गया। पूछताछ में उसने कई वारदातें कबूलीं। पुलिस ने कब्जे से नगदी और 12 मोबाइल बरामद किए। इस कार्रवाई में जीआरपी टीम की सराहनीय भूमिका रही।