जोधपुर रेंज स्पेशल पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए एनडीपीएस एक्ट में पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे 20 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस राजेश मीना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेश बंजारा पुत्र रतनलाल (24), निवासी जीवा नायकों का खेड़ा, थाना गंगरार, जिला चितौड़गढ़ है।