मैनपाट: राजापुर भाजपा मंडल महामंत्री ने क्षेत्र के दौरे के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के बाउंड्री का किया औचक निरीक्षण
मिली जानकारी अनुसार आज दिन शुक्रवार समय 1 बजे मैनपाट विकास खंड के राजापुर भाजपा मंडल के महामंत्री सुदर्शन सोनी आज अपने मंडल क्षेत्र के दौरे में रहे जहा हो रहे विकास कार्य का निरीक्षण करते दिखे वही राजापुर में बन रहे स्वास्थ्य केंद्र के बाउंड्री ग्राउंड का औचक निरीक्षण किए जहा सही से लंबाई वा सही से मटेरियल डालने को कहते दिखे जिसके बाद अपने अन्य कार्यक्रम के