फुल्लीडूमर: घुठियारा गांव में पशु अस्पताल का उद्घाटन, क्षेत्रीय पशुपालकों को मिलेगी सुविधा
प्रखंड के पथड्डा पंचायत अंतर्गत घुठियारा गांव में नव निर्मित पशु अस्पताल भवन का उद्घाटन किया गया। पशु अस्पताल भवन का निर्माण आधार भूत सुविधा निधि से किया गया है। जिसका उद्घाटन मंगलवार की दोपहर 3 बजे डा. अंजार कुरैशी,वेक्सीनेटर दिवाकर यादव, प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से फिट6 काट कर किया। इस क्षेत्र में एक पशु अस्पताल का होना अति आवश्यक था। जिससे पशुपालकों