नगरी: नगरी से रामलला दर्शन के लिए 31 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, जनपद पंचायत अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी
Nagri, Dhamtari | Nov 26, 2025 छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण श्रीराम लला दर्शन योजना के तहत आज नगरी क्षेत्र से 31 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। नगरी जनपद पंचायत परिसर में आयोजित सांकेतिक कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश गोटा ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं का तिलक एवं गुलाल लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया।