रानीखेत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर अल्मोड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, कार्यशैली और दूरदर्शिता की हुई सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अल्मोड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा भी मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में अजय टम्टा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और दूरदर्शिता की सराहना की। कहा कि आज उनकी पहचान विश्व के महापुरुषों के रूप में हो चुकी है।