मनोहरथाना: सागोनी में जागदेव मेला प्रारंभ, हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे
मनोहर थाना उपखंड क्षेत्र के बनेठ ग्राम पंचायत के सागोनी गांव में परवन नदी के पावन तट पर स्थित लोकदेवता भगवान देवनारायण मंदिर पर जागदेव मेले का आगाज आज से शुरू हो गया है। इस मेले में आसपास के तथा दूरराज के पशुपालक भगवान देवनारायण को दूध ,दही घी,नारियल प्रसाद, चूरमा बाटी का भोग लगाकर अपने पशुओं के स्वास्थ रहने की कामना मागते है।