भानपुर: सोनहा थाना क्षेत्र के फेरसन में चोरी की सूचना निकली फर्जी, अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत ने दी जानकारी
Bhanpur, Basti | Sep 24, 2025 बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के फेरसन गांव में चोरी की एक सूचना पुलिस प्राप्त हुई है। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया और जांच के पश्चात चोरी का मामला फर्जी पाया गया ।मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत में किया है।