डुमरियागंज: भवानीगंज थाना क्षेत्र के वासा में सवारी छोड़ने गए टेंपो चालक को लोगों ने चोर कहकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल
सवारी छोड़ने गए टेंपो चालक को लोगों ने को चोर चोर कहकर पीटा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो कल का बताया जा रहा है जो कि सोमवार से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरस हो रहा है।वायरल वीडियो भवानीगंज थाना क्षेत्र के वासा का बताया जा रहा है।जहां सवारी छोड़ने गए टेंपो चालक लोगों ने चोर चोर का कर उससे आधार कार्ड मांगा और उसे मारापीटा।