जयनगर: सामा चकेवा: प्रेम का प्रतीक, मिथिलांचल में खेला जाता है, गीत प्रचलित
जयनगर बाजार में सामा चकेवा की बिक्री में आई बढ़ोतरी ,यह मिथिलांचल में खेले जाने बाले प्रचलित है सामा चकेवा ,भाई बहन का प्रेम का प्रतीक है सामा चकेवा ,विभिन्न तरहों की प्रतिमा बनाकर गीत गाती है बहन ,छठ पर्व से शुरुआत होकर कार्तिक पूर्णिमा तक चलती है