दीनदयाल सभागार में उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की नियोजन समिति की बैठक में शनिवार को भारी हंगामा हुआ। कोछाभाँवर और टांकोरी के लगभग 700 किसानों ने आवास विकास योजना संख्या-4 का पुरजोर विरोध करते हुए इसे रद्द करने की मांग की। किसानों ने आरोप लगाया कि सिंचित और व्यावसायिक भूमि का अधिग्रहण कर उन्हें भूमिहीन बनाने की साजिश रची जा रही है।