दमयंती नगर: बुंदेलखंड फिल्म फेस्टिवल का समापन, बुंदेली भाषा में बनेंगी 10 फिल्में, अभिनेता गोविंद नामदेव भी हुए शामिल
दमोह में आयोजित दो दिवसीय बुंदेलखंड फिल्म फेस्टिवल का रविवार को समापन हो गया। मुंबई से आए फिल्म निर्माता-निर्देशकों और कलाकारों ने स्थानीय प्रतिभाओं को मार्गदर्शन दिया। समापन अवसर पर मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान 10 फिल्म प्रोजेक्ट मिले हैं, जिन पर बुंदेली भाषा में फिल्में बनेंगी। अभिनेता गोविंद नामदेव ने आयोजन की सराहना की।