डंडई: महासप्तमी पर सोने हर में भव्य कलश यात्रा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Dandai, Garhwa | Sep 29, 2025 डंडई प्रखंड के सोनेहरा गांव में शारदीय नवरात्र की महासप्तमी तिथि पर सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश धारण कर माता रानी के जयकारे लगाए और पूरे गांव की गलियों व मुहल्लों का भ्रमण किया। कलश यात्रा त्रिवेणी संगम नदी तट पहुंची, जहां पुरोहित संजय कुमार पांडेय ने विधिवत पूजा-अर्चना व आरती कराई।