पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने आज गुरुवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे नए वर्ष पर पिछोर नगर के स्थित बस स्टैंड गोपाल मंदिर तथा राजघाट कॉलोनी सहित नगर की आदिवासी बस्ती में रहने वाले जरूरतमंद आदिवासी लोगों के लिए अपनी 03 वर्ष की बेटी वैदेही शर्मा के द्वारा कंबल वितरण कराये गये! निर्धन,असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को जहां कंबल वितरण किए।