खमनोर: राजसमंद के गांव गुडा में दिखा दुनिया का सबसे जहरीला सांप, गांव में दहशत का माहौल
राजसमंद के गांव गुडा में दिखा दुनिया का सबसे जहरीला सांप: गांव में दहशत का माहौल। राजसमंद ज़िले के कोशिवांडा के पास गांव गुड़ा में, मनोहर लाल के घर के अंदर 5 फीट लंबा रसेल वाइपर सांप घुस गया। इसे स्थानीय लोग "चिती" कहते हैं, जो दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। सूचना मिलते ही वन्य जीव प्रेमी प्रेमचंद तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने सांप का सफल।