पन्ना: पन्ना के गांधी चौक पर जीप बीएसएनएल के कनेक्ट बॉक्स से टकराई, सीसीटीवी में कैद हादसा सोशल मीडिया पर वायरल
Panna, Panna | Oct 31, 2025 पन्ना के सबसे व्यस्ततम भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र गांधी चौक कड़ा लस्सी के सामने एक बड़ा हादसा हुआ जिस्मे तेज रफ्तार जीप बीएसएनएल कनेक्ट बॉक्स से टकराई ग़नीमत रही कि हादसा रात में होने से मौक़े पर कोई नहीं था जिससे किसी को चोट नहीं आई जीप चलाने वाले भी सुरक्षित रहे यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।