पन्ना के सबसे व्यस्ततम भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र गांधी चौक कड़ा लस्सी के सामने एक बड़ा हादसा हुआ जिस्मे तेज रफ्तार जीप बीएसएनएल कनेक्ट बॉक्स से टकराई ग़नीमत रही कि हादसा रात में होने से मौक़े पर कोई नहीं था जिससे किसी को चोट नहीं आई जीप चलाने वाले भी सुरक्षित रहे यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।