खनियाधाना: टपरिया में आग लगने से लाखों का नुकसान, मायापुर थाने में शिकायत दर्ज
शिवपुरी जिले के मायापुर थाने पहुंचकर आवेदन देते हुए कहा की में भूरी पत्त्नी मुनेश केवट उम्र 35 साल निवासी पिपरोदा उबारी की रहने वाली हूँ आज मंगबार के दोपहर करीव 1.00 बजे की बात होगी मैं सैनपालसिह परमार के खेत पर टपरिया वाना कर रहता हूँ पशुपाल की देखभाल करते जब में दोपहर मै खाना बना रही थी तभी सिलेन्डर की पाईप खुलने से मेरी टपरिया में आग लग गई टपरिया में रखा