रीगा: रीगा में पांच दिन में 3 बाइक चोरी, अलग-अलग गांव के पीड़ितों ने दर्ज कराई एफआईआर
Riga, Sitamarhi | Sep 27, 2025 रीगा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं में तेजी आई है। मात्र पांच दिनों के भीतर अलग-अलग गांवों से तीन बाइक चोरी हो गई। रेवासी गांव के चितरंजन साह, अन्हारी गांव के रमेश कुमार और मुरलिया चक के मो. वकील ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है।