महासमुंद: अर्जुण्डा धाम में नुआखाई मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन
मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़, विकासखंड सरायपाली द्वारा अर्जुण्डा धाम के श्याम मंदिर शेड में नुआखाई मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां समलेश्वरी और भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना से हुआ।