भभुआ: दुमदुम गांव में चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया, भभुआ थाना में केस दर्ज
Bhabua, Kaimur | Nov 20, 2025 दुमदुम गांव में चोर को पड़कर पुलिस को हवाले किया गया है। जहां भभुआ थाना में केस दर्ज किया गया है। गुरुवार को 3:30 बजे थाना पर दिए गए प्राथमिकी आवेदन में भभुआ थाना क्षेत्र के दुमदुम गांव निवासी रामसेवक प्रसाद ने बताया कि गांव के ही सरोज शर्मा छत पर चढ़कर रेलिंग काट कर घर में अंदर घुस गया। घर में रखें तांबे का तार सबमर्सिबल का तार एवं नगद पैसे लेकर भागा था।