रतलाम नगर: गोपाल नगर से अवैध तबेला हटाया गया, मालिक को 15 दिन का समय दिया
रतलाम अवैध रूप से तबेला का संचालन करने वाले राजेंद्र यादव का तबेला आज गोपाल नगर विनोबा नगर से निगम स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र सिंह पवार द्वारा हटवाया गया। वह स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा तबेला मालिक से कहा कि आपके द्वारा जो अवैध रूप से तबेला संचालन किया जा रहा है उसे कुछ हिस्सा हटा दिया गया है वह कुछ हिस्से में मवेशी बंधे हुए थे।