पीथमपुर: पीथमपुर में छठ पर्व की तैयारियों को लेकर उत्तर भारतीय संघ ने नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा
Pithampur, Dhar | Oct 22, 2025 पीथमपुर में छठ पर्व की तैयारियों को लेकर उत्तर भारतीय संघ ने नगर पालिका को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें नगर पालिका क्षेत्र के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, टेंट, मार्गों की सफाई व मरम्मत की मांग की गई है।इसके अतिरिक्त अस्थायी चेंजिंग रूम, अस्थायी शौचालय और कचरा निस्तारण की उचित व्यवस्था करने की भी अपील की गई है।