शेरगढ़ पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाही करते हुए बुधवार को खिरजा तिबना से एक बोतल में भरा सवा लीटर अवैध हथकढी़ शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया। दुसरी तरफ साई मे एक व्यक्ति के कब्जे से पुलिस ने सवा लीटर अवैध हथकढी़ शराब बरामद किया, आरोपी हुआ फरार । पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।