कलान: ग्राम पंचायत पैलानी उत्तर में 400 गाय रखने की क्षमता वाली गौशाला तैयार, प्रधान को मिला गौशाला का दायित्व
शाहजहांपुर जनपद के विकासखंड मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैलानी उत्तर में विगत कई महीनों से निर्माणाधीन गौशाला का कार्य अब पूरा हो चुका है। सोमवार को दिन के करीब 2:00 गौशाला को औपचारिक रूप से ग्राम पंचायत प्रधान को हैंडओवर किया गया, जिसके बाद इसे सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया.