बालाघाट: काली पुतली चौक गोलीकांड: पीड़िता के बयान पर पुलिस को संदेह, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत काली पुतली चौक के समीप त्रिवेदी परिवार के घर में गोली चलने से एक 40 वर्षीय महिला चांदनी त्रिवेदी घायल हो गई थी। जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया और यहां से तत्काल ही उन्हें गोंदिया रेफर किया गया, हालांकि अब उनकी हालत खतरे बाहर हो गई है।