महोबकंठ क्षेत्र के अंतर्गत दुलारा गांव से 13 वर्षीय बालक श्रयांशु के अचानक लापता होने से परिवारजन गहरी चिंता में हैं। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों, रिश्तेदारों और परिचितों में काफी तलाश की, लेकिन कहीं भी बच्चे का पता न चलने पर महोबकंठ थाने में तहरीर देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। माँ रानी द्वारा दी गई तहरीर में 23 /11/2025 से लापता बताया गया है।