खरगौन: खरगोन में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि, डीआइजी और जनप्रतिनिधियों ने किया नमन
खरगोन में मंगलवार को जिला पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देश भर में कर्तव्य पथ पर शहीद हुए 191 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में निमाड़ रेंज डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा और खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। यह जानकारी मंगलवार शाम 4 बजे के लगभग मिली है।