अम्ब: मैड़ी पंचायत में पशुशाला में लगी आग, दमकल विभाग ने लाखों की संपत्ति को बचाया
अंब उपमंडल की ग्राम पंचायत मैड़ी वार्ड-5 में रविवार शाम करीब चार बजे अचानक आग लगने से आशा रानी की पशुशाला पूरी तरह जलकर राख हो गई। दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में तूड़ी, पशुचारा और टोका मशीन जलकर लगभग 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ, जबकि 5 लाख रुपए की संपत्ति बचाई गई। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।