मनासा: ग्राम काना की बारद में दर्दनाक हादसा, नदी में डूबने से 15 वर्षीय बालक की हुई मौत
Manasa, Neemuch | Sep 27, 2025 काना की बारद गांव में कक्षा 6 टी का छात्र लव पिता इंदर सिंह बंजारा शुक्रवार की शाम स्कूल से घर आने के बाद गांव पास सोच के लिए नदी की ओर गया था इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा शनिवार सुबह उसका शव नदी के पास तैरता मिला ,मनासा पुलिस मौके पर पहुंच पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम लिए मनासा शासकीय अस्पताल पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम किया गया।